Share Market News : हरे निशान में बाजार, Sensex और Nifty का धमाका, जानिए टॉप गेनर और लूजर शेयर
नई दिल्ली, 17 जनवरी। Share Market News : घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। इस समय Sensex 236.71 अंकों की बढ़त के साथ 60329.68 अंक पर जबकि Nifty 53.15 अंकों की तेजी के साथ 17,948 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में (Share Market News) सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 60142 अंकों पर खुला जबकि निफ्टी 17922 अंकों पर खुला। कारोबार की शुरुआत बैंक निफ्टी में 73 अंकों की तेजी के साथ 42241 अंकों के स्तर पर हुई।
शेयरों की बात करें तो नायका के शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी जबकि दिल्लीवरी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी की कमजोरी दिखी। दूसरी ओर सोमवार को जारी फेडरल बैंक के मजबूत नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली ने इसे ओवरवेट रेटिंग दी है।
एजेंसी ने अपने (Share Market News) लक्ष्य को 165 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया है। इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 0.22% की गिरावट के साथ 81.7900 प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। पिछले कारोबार में यह करीब 81.6125 के स्तर पर बंद हुआ था।