CG CM Cabinet : छत्तीसगढ़ में नई सरकार की ये 5 पहली प्राथमिकताएं जिस पर किया जाएगा काम…देखिए
रायपुर, 15 दिसंबर। CG CM Cabinet : नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सीएम साय ने बड़ी घोषणाएं तो की है। साथ ही किन मुद्दों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी, इसके मापदंड भी तय किये गये।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मंत्रालय में सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में उन्होंने मोदी की गारंटी का जिक्र किया और सभी को पूरा करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे पहले वह पांच योजनाओं पर फोकस करेंगे। सीएम साय की प्राथमिकता में कृषक उन्नति योजना, महतारी वंदना योजना, 18 लाख प्रधानमंत्री योजना और निर्मल जल अभियान, बोनस की गारंटी और सबसे महत्वपूर्ण पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता शामिल है। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा मौजूद रहें। इनके साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस राज्य में जो 18 लाख गरीब आवास से वंचित हो गए हैं उन्हें हम आवास देंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था। इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक में हमने यही फैसला किया। सीएम साय ने बताया कि आज की कैबिनेट की बैठक में यही एक एजेंडा था।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी में भी योग्य लोग हैं और अब डब्ल इंजन की सरकार हो गई है। मिलकर काम करेंगे बजट की कोई कमी नहीं होगी। साय ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को हम चरितार्थ करेंगे।कांग्रेस ने 5 साल तक कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ विश्वास घात किया। CM ने कहा कि, हमारी पार्टी ने यह आश्वासन दिया है कि दो वर्ष का बोनस 25 दिसंबर को देंगे। दो साल का बोनस निश्चित रुप से देंगे। साय ने कहा कि मोदी की गारंटी में जो भी वादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया (CM Cabinet) जाएगा।
आदिवासी समाज का मान और सम्मान भाजपा ने जितना बढ़ाया है उतना किसी भी पार्टी ने नहीं बढ़ाया है। पहले आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूखमरी होती थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तब सस्ता अनाज देना शुरू किए। आज कहीं कोई भूखमरी नहीं है। यह हमारे आदिवासी समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। 15 साल में शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में पर्याप्त विकास हुआ।