राजस्थान, 06 नवंबर। Election Action Breaking : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देश पर एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक विभिन्न स्थानों से 500 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है।
बता दें कि पिछले विधानसभा आम चुनाव में आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 702% की बढ़ोतरी हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार जयपुर 83 करोड़ 34 लाख रुपये की जब्ती के साथ प्रदेश में सबसे आगे है। 30.52 करोड़ की जब्ती के साथ अलवर दूसरे स्थान पर है।
जोधपुर 20.96 करोड़ के साथ तीसरे, उदयपुर 20.38 करोड़ के साथ चौथे, नागौर 19 करोड़ 88 लाख रुपये के साथ पांचवें, बीकानेर 19.34 करोड़ के साथ छठवें, बूंदी 18.41 करोड़ के साथ सातवें, चित्तौड़गढ़ 17.84 करोड़ के साथ आठवें, श्रीगंगानगर 17.79 करोड़ के साथ नौवें और भीलवाड़ा 17.07 करोड़ (Election Action Breaking) के साथ 10वें स्थान पर है।