नई दिल्ली, 27 दिसंबर। Covid in India : दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है। खासकर दक्षिण अमेरिकी देशों और चीन में तो संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक तोकोरोना के मामले स्थिर ही रहे हैं, लेकिन बीते महीनों के ट्रेंड पर गौर किया जाए तो सामने आता है कि भारत में भी कोरोना के केसों में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कोरोना के ताजा केसों के विश्लेषण से सामने आता है कि जहां बीते नौ हफ्तों में भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले हफ्ते-दर-हफ्ते लगातार घट रहे थे, तो वहीं बीते हफ्ते (19 से 25 दिसंबर के बीच) देश में कोरोना के मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, अगर सीधे आंकड़ों की बात की जाए तो जहां 12-18 दिसंबर के बीच एक हफ्ते के अंदर देश में 1103 केस केस दर्ज किए गए, तो वहीं 19 से 25 दिसंबर के बीच देश में कोरोना केसों की संख्या 1219 हो गई।
इन राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
भारत में कोरोना के केसों में वैसे तो बढ़ोतरी ज्यादा बड़ी नहीं है। लेकिन कुछ राज्यों की वजह से पूरे देश में कोरोना का औसत बढ़ता जा रहा है। खासकर मध्य भारत में महाराष्ट्र, उत्तर भारत में राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण भारत में तेलंगाना और पूर्वी भारत में ओडिशा में।
मौतों का आंकड़ा है काफी नीचे
अभी तक यह साफ नहीं है कि कोरोना के यह मामले दूसरे देशों में पाए गए कोरोना के नए सबवैरिएंट बीएफ.7 की वजह से बढ़े हैं या चीन में कोरोना केस बढ़ने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से टेस्टिंग बढ़ाने की वजह से। हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों का आंकड़ा अभी भी काफी नीचे बना हुआ है। 19-25 दिसंबर के बीच जहां देश में 12 मौतें हुई हैं, वहीं 12-18 दिसंबर के बीच 20 मौतें दर्ज की गईं।
राजस्थान और पंजाब केसों में बढ़ोतरी
रविवार (25 दिसंबर) को खत्म हुए हफ्ते की (Covid in India) अगर पिछले हफ्ते के आंकड़ों से तुलना की जाए तो सामने आता है कि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, नौ अन्य राज्यों में संक्रमितों का आंकड़ा लगभग पिछले हफ्ते के बराबर ही रहा। जिन राज्यों में कोरोना केसों में बढ़ोतरी भी देखी गई, उनमें सिर्फ राजस्थान और पंजाब ही ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या पिछले हफ्ते के मुकाबले 30 तक बढ़ गई। वहीं, पिछली लहर में कोरोना के अधिकतर केस दर्ज करने वाले केरल में संक्रमितों की संख्या में 31 की गिरावट आई है।