Accident : दुर्ग के पाटन में कार-स्कूटर की टक्कर, स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र की मौत
![Accident: Car-scooter collision in Durg's Patan, student of Swami Atmanand School dies](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/01/DA3A66A5-2677-4A1F-B59C-1A2B522C91F5-e1673878926906.jpeg)
दुर्ग, 16 जनवरी। Accident : पाटन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार व स्कूटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ रहे छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूटर पर था और पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल था जिसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के सिकोला गांव निवासी मालिक राम सपहा पाटन के स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। सोमवार दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच वह अपनी स्कूटर क्रमांक CG 07 BW 4632 में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। पेट्रोल भरवाने के बाद वह वापस लौट रहा था। इस बीच सिकोला की ओर से आ रही कार क्रमांक CG04 KU 4239 की चपेट (Accident) में आ गया। हादसे में उसकी स्कूटर के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुरी तरह से डैमेज हो गया। हादसे के बाद छात्र बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।