Ambikapur News : अवैध धान भण्डारण में जिला प्रशासन की बड़ी छापेमार कार्यवाही, अलग-अलग स्थानों से लगभग 1940 बोरी धान किया गया जब्त
![Purchase of Paddy: Chhattisgarh moving towards record paddy purchase... 134 lakh metric tons of paddy purchased till now](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/12/download-36.jpeg)
अम्बिकापुर, 24 दिसम्बर। Ambikapur News : अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर कार्रवाई करने जिला प्रशासन सक्रिय है। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशन में कोचियों-बिचौलियों पर लगातार नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी छापेमार कार्यवाही की, जिसमें अलग-अलग स्थानों से 1940 बोरी धान जब्त किया गया।
टीम द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तत्काल विकासखण्ड अम्बिकापुर के महामाया ट्रेडिंग से 310 बोरी अवैध धान, जेके ट्रेडिंग से 400 बोरी अवैध धान , आदर्श ट्रेडिंग से 300 बोरी अवैध धान एवं कृष्णा ट्रेडिंग से 800 बोरी अवैध धान जब्त कर लिया गया।
इसी प्रकार विकासखण्ड सीतापुर के ग्राम भवराडांड के अमित किराना दुकान से कुल 25 बोरी अवैध धान, ग्राम सहनपुर के राधा जनरल स्टोर से 35 बोरी अवैध धान, ग्राम मुरता के गुप्ता जनरल स्टोर से कुल 20 बोरी अवैध धान तथा ग्राम आमाटोली के गुप्ता स्टोर से कुल 50 बोरी अवैध धान जब्त कर लिया गया। राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दुकान संचालकों से