Assembly Breaking : विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ शुरू, सावित्री मंडावी ने ली शपथ, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
![Sixth Legislative Assembly: 64 newly elected members of the Sixth Legislative Assembly in the reception hall organized from 04 to 08 December, 2023 in the Legislative Assembly building. members joined](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/01/FB01CC36-ED82-44B4-BEF2-62FED6ECEB3C-e1672640382457.jpeg)
रायपुर, 02 जनवरी। Assembly Breaking : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई।बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, टीएस सिंहदेव मौजूद रहे।
सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य सावित्री मनोज मांडवी ने शपथ ली। उसके बाद एक-एक कर विधायकों ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
6 जनवरी तक चलने वाले सत्र में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सरकारी विभागों में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण में देरी और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधने की संभावना है।