![CG board exam admit card: Mashim issued 10th-12th board exam admit card, students can download from here](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/02/BB84BB4F-E7C5-4C58-BD1F-7B3316104732-e1677575515624.jpeg)
रायपुर, 28 फरवरी। CG board exam admit card : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मौजूदा सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षाओं का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस कक्षा में परीक्षा दिलाने वाले छात्र-छात्राएं www.cgbse.nic.in पर लोग इन कर अपना प्रवेश पात्र ऑनलाइन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी बताया हैं की जिन छात्र-छात्राओं को संस्था की तरफ से ऑफलाइन एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया हैं वह वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संस्था प्रमुख से प्रमाणित करा सकते हैं।