![CM In Durg: Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated 04 Mobile Medical Units under Chief Minister Slum Health Scheme at the meeting place](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/04/1680943538_1453f76f868aa0d1cb62-e1680964772606.jpg)
रायपुर, 08 अप्रैल। CM In Durg : भेंट-मुलाकात : वैशाली नगर विधानसभा, दुर्ग जिला। भेंट-मुलाकात स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और ऐड किए गए हैं जिनमें सिक्लिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं, इससे चिकित्सा के क्षेत्र में और विस्तार होगा।