CS Amitabh Jain : मुख्य सचिव ने ग्रंथालय और युवोदय अकादमी की व्यवस्थाओं की सराहना, अध्ययनरत प्रतिभागियों से उनके तैयारियों के सम्बंध में चर्चाकर दी शुभकामनाएं
![CS Amitabh Jain: Chief Secretary appreciated the arrangements of the library and Yuvodaya Academy, discussed with the study participants regarding their preparations and wished them well.](https://thekhabaribabu.com/wp-content/uploads/2023/09/1694417223_db83a42eb308dcc79590.jpg)
रायपुर, 11 सितम्बर। CS Amitabh Jain : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रविवार की शाम को लाला जगदलपुरिया ग्रन्थालय का अवलोकन कर सभी अध्ययन करने वालों के लिए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने अध्ययनरत प्रतिभागियों से उनके तैयारियों के सम्बंध में चर्चाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नव चयनित अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी। मुख्य सचिव ने कहा कि युवाओं से मिलने से एक उत्साह की अनुभूति होती है। उन्होंने ई-क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चों से संस्थान द्वारा दी सुविधाओं और उनके भविष्य के लक्ष्यों के सम्बन्ध में चर्चा किए।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने परिसर में स्थित युवोदय अकादमी में अध्ययनरत विद्यार्थियों से मुलाकात किए। उन्होंनेे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत करने की आदत बनाये रखें। साथ ही जीवन में खेलकूद की गतिविधियों को शामिल कर कोई भी आउटडोर खेल एक घंटा खेले जिससे एकाग्रता बढ़ाने और समझ विकसित करने में सहायता मिलती है। ग्रुप डिस्कशन को बढ़ावा दें। मुख्य सचिव ने युवोदय अकादमी के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। मुख्य सचिव ने बच्चों को भौतिकी के सवाल पूछे और उसे विस्तृत रूप से वर्णन भी किए। ज्ञात हो कि इस संस्था से इस वर्ष 44 बच्चों ने एनईईटी के लिए क्वालीफाई हुए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे सहित संस्थान के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
![मुख्य सचिव ने ग्रंथालय और युवोदय अकादमी की व्यवस्थाओं की सराहना](https://dprcg.gov.in/public/uploads/ckeditor/images/1694417062_4d26e53b8c35ae8be825.jpg)