जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Special Camp : मतदाताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन 2 और 3 सितंबर को

मनेंद्रगढ़, 01 सितम्बर। Special Camp : कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जारी निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर में दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम अवधि दिनांक 31 सितंबर को बढ़ाकर अब दिनांक 11 सितंबर तक किया गया है। इसी अनुक्रम में सभी मतदान केन्द्रों में दिनांक 2 सितंबर एवं 3 सितंबर को पूर्व की भांति विशेष मतदाता शिविर आयोजित किया जावेगा। शिविर के दौरान कार्यालयीन समय पर बी.एल.ओ., अभिहित अधिकारी, बी.एल. ओ. सुपरवाईजर उपस्थित रहेंगे। आवेदकों से आवेदन प्रारूप: 6-7-8 लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे |

दिनांक 11 सितंबर तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 28 सितंबर तक किया जावेगा ताकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर तक हो सके। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा द्वारा विशेष शिविर के विषय में प्रचार प्रसार हेतु पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी पंचायतों में मुनादी के निर्देश दिये गये हैं। शिविर दिवस को सचिव भी शिविर स्थल उपस्थित रहेंगे। सभी बी.एल.ओ. 100% सुपरवाईजर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी निरीक्षण करेंगे एवं अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button